आतंकी इश्तियाक ने बिहार से खरीदे हथियार

images 12

अलकायदा इन इंडिया सबकॉन्टिनेंट का संदिग्ध आतंकी डॉ इश्तियाक संगठन के आतंकी अबू सूफियान के लगातार संपर्क में था। साल 2016 से फरार चल रहे चतरा के अबू सूफियान की संगठन में बड़ी हैसियत रही है। वह पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग भी ले चुका है।

एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आयी है कि डॉ इश्तियाक लगातार अबू सूफियान के संपर्क में था। सूफियान भारत में ही कहीं छिप कर रह रहा है। उसी के कहने पर इश्तियाक ने रांची रेडिकल ग्रुप तैयार किया था।

ट्रेनिंग के लिए लखीसराय के डीलरों से खरीदे हथियार इश्तियाक से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने बिहार के लखीसराय के डीलरों से हथियार खरीदे थे। राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे लोहरदगा के अलताफ के यहां से बरामद हथियार भी इश्तियाक ने ही खरीदे थे। वहीं, राजस्थान में बरामद हथियार की खरीद भी ट्रेनिंग के लिए इश्तियाक ने की थी। रांची के रेडियोलॉजिस्ट डॉ इश्तियाक से दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

कटकी के नेटवर्क को अबू के कहने पर कर रहा था एक्टिवेट अलकायदा इन इंडिया सबकॉन्टिनेंट के आतंकी अब्दुल रहमान कटकी ने साल 2016 में गिरफ्तारी के बाद देश भर में आतंकियों का नेटवर्क तैयार किया था। कटकी की दिल्ली स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तारी के बाद उसके कई साथियों का नाम सामने आया था। तब से ही अबू सूफियान अंडरग्राउंड है। जांच में यह बात सामने आयी है कि सूफियान के इशारे पर ही इश्तियाक रांची व उसके आसपास के युवकों को संगठन से जोड़ने में लगा था।

संगठन से जुड़नेवाले युवकों को उसने फिजिकल व हथियार चलाने की ट्रेनिंग के लिए राजस्थान भेजा था। इश्तियाक के द्वारा संगठन से जुड़े युवाओं को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया जाता था। इस बात की पुष्टि जांच में हो चुकी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.