Palamu : रोज कमाने खाने वाला ईश्वरी यादव आज मर गया। वह पलामू के एक एफसीआई गोदाम में काम कर रहा था। वह पलामू के रामगढ़ के हूंटार का रहने वाला था। एफसीआई गोदाम में ही दो ट्रकों के बीच आने से उसकी जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर चावल का एक रैक पहुंचा था। रैक से चावल की बोरियां उतार कर एफसीआई के सुदना स्थित गोदाम में पहुंचाने का काम चल रहा था। गोदाम के पास एक ट्रक से अनाज को उतार कर दूसरे ट्रक में रखा जा रहा था। अनाज उतारने के लिए दोनों ट्रैकों को रिवर्स कर पास लाया जा रहा था। इसी दरम्यान दोनों ट्रक के बीच में ईश्वरी यादव फंस गया। उसकी चीख सुन वहां मौजूद अन्य मजदूर हल्ला करने लगे, जिसके बाद ट्रक अलग किये गये। जल्दबाजी में ईश्वरी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मजदूरों का गुस्सा उबाल पर आ गया। मजदूरों ने काम ठप करवा दिया। मृतक के घरवालों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग करने लगे। मजदूरों का इल्जाम था कि गोदाम में उनकी सुरक्षा के लिए कोई जुगाड़ नहीं है। इधर, पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।