फरीदाबाद। गुजरात और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को खुलासा किया कि अयोध्या में राम मंदिर पर आईएसआई ग्रेनेड हमले की साजिश रच रहा था। टीम ने 19 वर्षीय संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को रविवार शाम फरीदाबाद के पाली से गिरफ्तार किया था। अयोध्या के रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं।
रहमान आतंकी संगठन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। पूछताछ में उसने राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की साजिश रचने की बात कही है। रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में केस दर्ज किया गया है। एटीएस ने सोमवार को उसे 10 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी से एनआईए और आईबी अफसर भी पूछताछ कर रहे हैं। इसमें पता चला है कि रहमान दस महीने पहले आईएसआई के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस मॉड्यूल से जुड़ा था। आरोपी के मोबाइल फोन में धार्मिक स्थलों की तस्वीर और वीडियो आदि मिले हैं।