Israel Hamas War: गाजा के हमलों के बाद ‘भूतिया’ बना इजराइल का एक गांव, जिंदा बचे लोग भी यहां से भागे
इजराइल और हमास के बीच जंग को आज 11वां दिन है। एक दूसरे पर हमलों के बाद कई इलाकों में तबाही का मंजर देखा जा सकता है। इसी जंग के बीच एक ऐसा भी गांव है जो आज पूरी तरह से वीरान हो चुका है। ये गांव इजराइल में गाजा पट्टी के पास है। गाजा के हमलों में ये गांव पूरी तरह से भूतिया बन गया है।
न्यूज साइट इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव का नाम साडेरोट है, जो गाजा पट्टी से 2 किमी से भी कम दूरी पर है। 7 अक्टूबर को हमास के हमले में यह सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ था। एक सप्ताह से ज्यादा समय के बाद यहां के हालात भूतहा शहरों जैसे हो गए हैं। बताया गया है कि 30,000 की आबादी वाले इस गांव में हमले के बाद बचे लोग सुरक्षित इलाकों की ओर भाग गए हैं।
हवाई और रॉकेट हमलों की ही आती है आवाज
रिपोर्ट में बताया गया है कि तेल अवीव से करीब 73 किमी दक्षिण में ताड़ के पेड़ों और सड़कों के दोनों ओर गुलाबी-सफेद फूलों की क्यारियों वाला ये शहर करीब बेहद सुंदर दिखाई देता था। लेकिन आज हवाई और रॉकेट हमलों के बाद यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां के ज्यादातर घरों की दीवारों पर गोलियों के निशान हैं। खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां पूरी तरह से छलनी हैं।
यहां से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। यहां का एक स्थानीय पुलिस स्टेशन पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है। बताया जाता है कि हमले के बाद हमास के आतंकियों ने यहां कब्जा कर लिया था, लेकिन बाद में इजराइली हमलों के बाद आतंकी इसे मुक्त कराया गया है। लोगों का इस शहर से प्यार और लगाव इससे पता चलता है कि यहां की दीवारों पर आई लव साडेरोट लिखा कई जगहों पर दिखाई देता है।
90 फीसदी आबादी शहर छोड़ कर गई
एक अनुमान के अनुसार, यहां की करीब 90 प्रतिशत आबादी शहर को छोड़ चुकी है। साडेरोट के उप महापौर एलाद कलीमी ने इजरायली मीडिया को बताया कि हम यहां के निवासी हैं, हम हार नहीं मानते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल सड़कों पर केवल नगर निगम कर्मचारी और आपातकालीन कर्मचारी ही नजर आ रहे हैं। दुकानें और सुपरमार्केट बंद होने के कारण स्थानीय प्रशासन घर-घर जाकर लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहा है।
उधर, फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार गाजा में मरने वालों की संख्या सोमवार को 2,750 हो गई, जबकि 9,700 घायल हो गए। वहीं इजराइल में मरने वालों की संख्या 1,300 को पार कर गई है। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने 199 लोगों की पहचान की है जिन्हें गाजा में बंधक बना लिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.