इजरायल हमले को जिस प्लानिंग के साथ हमास ने अंजाम दिया। उससे पता लगता है कि कितने टाइम से अटैक की तैयारी हो रही थी। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके बाद फिलिस्तीन संगठन ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया। कुछ ही मिनटों में इजरायल के ऊपर 5 हजार रॉकेट दागे गए। लगातार चल रही जंग के बीच अब हमास के नुखबा फोर्स का जिक्र हो रहा है। जिसने इजरायल में घुसकर आतंक मचाया।
इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर अटैक कर रहा है। हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटरों पर इजरायल की खास नजर है। हमास की स्पेशल मिलिट्री यूनिट नुखबा फोर्स पर लगातार इजरायल की सेना अटैक कर रही है। बताया जाता है कि इजरायल पर जो अटैक किया गया, उसे नुखबा ने ही लीड किया था। यह फोर्स कितनी खतरनाक है, आगे विस्तार से चर्चा करते हैं।
सीनियर लोग करते हैं लड़ाकों का चयन
बताया जाता है कि नुखबा के लिए लड़ाकों के चयन के लिए हमास के सीनियर लोगों की कमेटी बनाई गई है। इस फोर्स के लड़ाके छापामारी, घात, सुरंगों के माध्यम से अटैक करने में शातिर होते हैं। घुसपैठ के अलावा लड़ाके एंटी टैंक मिसाइलों से हमला करते हैं। इनको रॉकेट और स्नाइपर अटैक की भी कड़ी ट्रेनिंग मिलती है। इसलिए इनको खतरनाक माना जाता है। हमास के सीनियर लोगों की सेफ्टी की जिम्मेदारी भी इनके सिर पर होती है।
नुखबा के लड़ाके कई तरीकों से करते हैं हमला
इजरायली डिफेंस फोर्स की ओर से जानकारी दी गई थी कि लड़ाकों ने 2007 में कई सुरंगे बनाई थीं। जिनका मकसद हमला करके गाजा पर कब्जा करना था। कई सुरंगों का प्रयोग अब भी नुखबा फोर्स के लड़ाके करते हैं। ये हमास की दूसरी विंग्स की हेल्प भी करते हैं। अब इजरायल इन सुरंगों को ध्वस्त करने में जुटा है। जहां से हमास के ऑपरेशनल कमांडिंग अधिकारी ऑपरेट कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि अब इजरायल जमीन स्तर पर हमास को घेर सकता है। अभी तक इजरायल हवाई हमलों से उसे टारगेट करता आया है। लेकिन अधिकारियों की ओर से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इजरायली ऊर्जा मंत्री इजरायल काट्ज ने दावा किया है कि तब तक गाजा की घेराबंदी जारी रहेगी, जब तक बंधकों को हमास रिहा नहीं कर देता। सभी जरूरी आपूर्ति भी बंद रहेंगी।