श्रीहरिकोटा से ISRO लॉन्च करेगा INSAT-3DS सैटेलाइट, लॉन्चिंग डेट आई सामने

INSAT 3DS Mission scaled e1707409381687

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 17 फरवरी को इनसेट-3डीएस (GSLV-F14/INSAT-3DS) मिशन को लॉन्च करेगा। इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी सभी तैयरियां पूरी हो चुकी है। इसरो ने बताया कि इसकी लॉन्चिंग 17 फरवरी शाम 5.30 बजे निर्धारित है। इसरो ने कहा कि इसे एसडीएससी-शार श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि ये मौसम संबंधी सैटेलाइट है, जिसका लक्ष्य जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में INSAT-3DS को तैनात करना है। इससे मौसम से संबंधित जानकारी और आपदा से जुड़ी चेतावनी मिल सकेगी। ये मिशन पूरी तरह से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) द्वारा वित्त पोषित है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.