Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘आप आ गए तो बड़ा अच्छा लगा’, नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का जताया आभार

GridArt 20240619 140738761

बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि नालंदा यूनिवर्सिटी पूरी तरह से कार्यरत हो गया है. पहले से बन रहा था और आज कितना अच्छा और सुंदर बन गया है. वर्तमान में यहां 17 देशों के 400 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान नीतीश ने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

नीतीश ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद: नीतीश कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए सभी बिल्डिंग एवं कैंपस काफी बढ़ा और बहुत सुंदर भी बना है. वहीं नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है. यह मेरा सौभाग्य तो है ही, मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं।

“आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नालंदा यूनिवर्सिटी के संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया जा रहा है.इसके लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि आप यहां आए हैं. संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन होना बड़ी खुशी की बात है. राजगीर सबसे पौराणिक जगह है इसलिए यहां आकर आपको भी बहुत अच्छा लगेगा. दुनिया का सबसे पुराना जगह है राजगीर. यहीं पर सबकुछ होता था.”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

राजगीर के बारे में नीतीश ने बतायी ये बात: नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर मगध साम्राज्य की पहली राजधानी थी. पहले इसे राजगृह के नाम से जाना जाता है. पटना पाटलिपुत्र में इसे शिफ्ट कर दिया गया. राजगीर में पांच धर्मों का संगम स्थल है. यहां हमने सब अच्छा बना दिया है. लोग जाकर देख सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading