बॉक्स ऑफिस पर टिकना हो रहा मुश्किल, Akshay Kumar के लिए तीसरा दिन भी रहा फीका

GridArt 20230814 103200547

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘OMG 2’ (OH MY GOD 2) शुक्रवार, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही धीमी चाल चल रही है। वहीं अब तीसरे दिन तक भी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना काफी मुश्किल हो रहा है। फिल्म ने पहले दिन केवल 10 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी रफ्तार दिखी, 14-15 करोड़ के आस-पास रही। हालांकि, तीसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

फिल्म ने अपने रिलीज के तीसरे दिन 17.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो अब भी फिल्म के बजट को देखते हुए बेहद कम है। फिल्म को 100-150 करोड़ तक बताया जा रहा है, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म अपने बजट के आधे तक भी पहुंच नहीं पाई है। यानी फिल्म के लिए वीकेंड का दिन भी फीका साबित हुआ।

https://www.instagram.com/akshaykumar/?utm_source=ig_embed&ig_rid=56fc5f8b-5b10-4f58-b676-fe06f3117528&ig_mid=E06024BF-DCA6-4C8A-BBDC-8349A16384C3

Sunny Deol की ‘गदर 2’ ने रोकी OMG 2 की रफ्तार 

वहीं, सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म लगातार कमाई के मामले में आगे बढ़ती जा रही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय के लिए सनी देओल की फिल्म के साथ क्लैश बेहद भारी पड़ गया है। अब देखना ये है कि ये हफ्ता ‘OMG 2’ के लिए कैसा रहेगा?

https://www.instagram.com/akshaykumar/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9e796339-49d4-410a-b6f0-65a52bda1bff&ig_mid=682C399D-A4D2-4533-9926-E792C88F1FE4

12 साल पहले OMG ने की थी कितनी कमाई?

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘OMG 2’ 12 साल पहले 2001 में केवल 60 करोड़ के बजट में बनी ‘OMG’ का सीक्वल है, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 193 करोड़ थी। उस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल (Paresh Rawal) नजर आए थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.