जदयू ने गुरुवार को कहा कि भाजपा का विधानसभा घेराव महज नौटंकी है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में भाजपा के रूप में एक नकारात्मक विपक्ष है जिसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता ओछी और घटिया राजनीति करना है। सदन जनता के पैसों से जनता के लिए चलता है और सदन में जनता से जुड़े मुद्दों का हल होना चाहिए।
अभिषेक झा ने कहा कि भाजपा के लोग सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपने सवाल सदन में उठा सकते थे लेकिन विधानसभा मार्च के माध्यम से यह लोग राजनीतिक नौटंकी को बढ़ावा दे रहे हैं। सड़कों पर लोटपोट कर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, बिहार भाजपा के नेताओं को चुनौती है कि केंद्र की सरकार से बिहार के हक का सवाल पूछें। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा? पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा कब मिलेगा? दरभंगा एम्स और पूर्णिया एयरपोर्ट का मसला कब हल होगा? बेरोजगारी और महंगाई कब दूर होगी? गरीबों के खाते में पैसे कब आएंगे? बिहार भाजपा के नेताओं में इतनी हिम्मत नहीं है कि अपने आलाकमान को नाराज कर सकें इसीलिए इस तरह की राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं। बिहार की जनता इनके असली चेहरे और चरित्र को पहचान चुकी है और आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ कर देगी।