पटना। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शनिवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को ले सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगा दिया जाए।
जिस दफ्तर में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगेगा उसकी बिजली काट दी जाएगी। यह कहा गया कि सभी सरकारी दफ्तरों में सौ फीसद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाना चाहिए। समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज पाल के साथ सभी जिलों के डीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
जहां उपभोक्ता को शंका हो वहां चेक मीटर लेकर जाएं
मुख्य सचिव ने कहा कि जहां कहीं भी उपभोक्ता को यह शंका हो कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेज चलता हो वहां सबंधित एजेंसी चेक मीटर लेकर जाएं। यह दिखाया जाए कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेज नहीं चलता है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर जनता में विश्वास बढ़े इस दिशा में काम करना जरूरी है।
त्योहारों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति को लेकर भी दिए निर्देश
मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में आने वाले त्योहारों में बिजली का निर्बाध आपूर्ति को लेकर भी निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि बिजली कंपनी त्योहारों को केंद्र में रख अपनी पूरी तैयारी रखे। मांग के हिसाब से बिजली की पर्याप्त उपलब्धता रहे इसे सुनिश्चित किया जाए।