बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खिरियावा, श्रीपुर, पनारी, कचनामा, आगंधा, सिंघौल, बेलाडीह एवं हरगाँव में एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में आयोजित जन – संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर स्थानीय मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को चुनाव चिन्ह-तीर छाप पर वोट करने की अपील किया। उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में लालटेन का दौर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और अब बेलागंज में भी राजद का सफाया होना तय है। वोट लेकर जनता के साथ छल करने वाली विपक्षी पार्टियों का असली चेहरा जनता ने अच्छे से पहचान लिया है। उन्होंने कहा कि बेलागंज में विकास विरोधी राजद का सफाया होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार प्रदेश के उत्थान और प्रदेशवासियों के कल्याण में जी-जान से जुटा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बिहार नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विगत 19 वर्षों में हुए अप्रत्याशित विकास के कारण देश-दुनिया में बिहार का सम्मान बढ़ा है इसलिए आज हर व्यक्ति को बिहारी होने पर गर्व का एहसास होता है।उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता से वोट लेकर अपनी तिजोरियां भरना राजद की फितरत बन चुकी है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई राजद से विकास की अपेक्षा करना पूरी तरह से बेमानी है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेलागंज की जनता विकास और सुशासन के मुद्दे पर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो चुकी है। झूठ फैलाकर जनमत हासिल करने का ख्वाब देख रहे विपक्ष को 23 नवंबर को करारा झटका लगेगा।
जनता से वोट लेकर अपनी तिजोरियां भरना राजद की फितरत: उमेश सिंह कुशवाहा


Related Post
Recent Posts