दुमका। भारोडीह गांव में मंगलवार की देर शाम बेटी की शादी का कार्ड देने पहुंचे बड़े भाई सनातन हांसदा (50 वर्ष) की छोटे भाई माइकल हांसदा ने कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान ग्रामीणों ने माइकल को पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांध दिया। सनातन हांसदा सारसरैया गांव के रहने वाले थे। उनकी बड़ी बेटी की शादी 5 मई को तय थी। इसलिए सनातन हांसदा अपने छोटे भाई के घर भारोडीह गांव पहुंचे और बेटी की शादी में आने के लिए निमंत्रण कार्ड दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगा लेगी. सनातन की मौत के बाद से ही पूरे परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है, जहां कुछ दिनों पहले तक शादी की तैयारी हो रही थी. वहीं, अब मातम पसरा हुआ है.
भतीजी की शादी है, आना जरूर…
तड़प-तड़प कर मौत
दोनों भाईयों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते ही इतना ज्यादा बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. माइकल भाई की हत्या कर फरार होने की तैयारी कर ही रहा था कि उसे गांववालों ने घेर लिया. पहले तो गांववालों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया.