बिहार में 28 जून से मॉनसून सक्रिय होने के बाद लगातार राज्य के सभी जिलों में हल्की, मध्यम या भारी वर्षा हो रही है. आज बुधवार (5 जुलाई) को भी राज्य के कई जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. किसी भी जिले में भारी वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है।
रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद जिले में मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. उत्तर बिहार की बात करें तो लगभग सभी जिलों में धूप निकलेगी लेकिन हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा भी हो सकती है. वहीं कई जिलों में उमस भरी गर्मी की भी संभावना है।
राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य भाग में भी धूप निकलने के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक भारी वर्षा की संभावना नहीं है. आज भी अधिसंख्य जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा और सुपौल में बुधवार की सुबह 9 से 9.30 बजे तक हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।