भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के घर IT का छापा, मंगवाई गई नोट गिनने की मशीन और खाली बक्सा

GridArt 20240208 160040059GridArt 20240208 160040059

भागलपुर: इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को भागलपुर के साथ-साथ पटना में भी दबिश दी. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलीनी में प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के घर पर टीम अहले सुबह पहुंची. टीम की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।

भागलपुर में IT की रेड

बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में आईटी विभाग की ये रेड हो रही है. शंकर यादव का बरारी थाना क्षेत्र के मंगलम अस्पताल के पास सोनालिका ट्रैक्टर का शोरूम भी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में सुबह से आयकर विभाग की रेड शुरू हुई ।

bh bha 01 incometaxdepartmentscurrencynotecountingmachinewasorderedfromtheplottershouseinbhagalpur pkg bh10044 08022024151855 0802f 1707385735 590bh bha 01 incometaxdepartmentscurrencynotecountingmachinewasorderedfromtheplottershouseinbhagalpur pkg bh10044 08022024151855 0802f 1707385735 590

प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों पर छापा

जानकारी के अनुसार छापेमारी के लिए गुरुवार को पटना से टीम भागलपुर पहुंची. आयकर विभाग की पांच सदस्यीय टीम रेड डाल रही है. हाउसिंग बोर्ड कॉलीनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घर के बाहर कड़ा पहरा है. साथ ही कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

मंगवाई गई नोट गिनने की मशीन

नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है. थोड़ी देर बाद खाली बक्सा भी मंगवाया गया. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घर से काफी कैश मिला है. जिसकी गिनती के लिए मशीन का सहारा लिया जा रहा है. फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने पटना में भी रेड की है. पटना में भी कई लोकेशनों पर आईटी विभाग की छापेमारी चल रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp