NationalBiharDelhiWeather

बारिश हुई पर गर्मी से निजात नहीं, दिल्ली-UP में हीटवेव का अलर्ट… जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में बुधवार को झमाझम बारिश हुई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. देश के कई हिस्सोें में अभी भी पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. बढ़ते तापमान के बीच राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ले लिया है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है. बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के चलते आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है. हालांकि, गर्मी और लू से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम औसत तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 79 सालो में सबसे अधिक है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 45.2 से 49.1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ इलाके में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

देश के इन हिस्सों में चलेगी भीषण लू

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 1 जून (शनिवार) तक लू चलने का अनुमान है. शनिवार के बाद ही इन सभी राज्यों के तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी. लोगों को थोड़ा गर्मी से राहत मिलेगी.

बिहार के इन जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी

बिहार के कई जिलों में भीषण गर्म पड़ रही है. कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. बिहार के अधिकतम जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. बढ़ते तापमान के बीच कई जिलों में भीषण लू भी चल रही है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास जिले में गर्मी अपने उच्चतम स्तर पर है. आने वावे दिनों में भी भीषण गर्मी और लू चलने का अलर्ट है.

देश के इन हिस्सों में दर्ज किया सबसे अधिक तापमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि बुधवार को हरियाणा के रोहतक में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के भटिंडा शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बिहार के औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री तक पहुंच गया. राजस्थान के पाली जिले में 48.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया. दिल्ली के रिज इलाके में बुधवार को 47.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

यहां होगी झमाझम बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान केरल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मानसून के आने की उम्मीद जताई है. मानसून के दस्तक के साथ देश के कई राज्यों में लू से राहत मिलने की उम्मीद बनी हुई है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास