Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Final से पहले ही शमी पर हुई करोड़ों की बारिश, कमाल का रहा है विश्व कप

BySumit ZaaDav

नवम्बर 19, 2023
GridArt 20231119 112720987

विश्व कप 2023 का आखिरी पड़ाव आ चुका है। कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं हारी है, इसमें कोहली के साथ शमी की भी मेहनत है। शमी ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। सिर्फ 6 मैचों में 23 विकेट्स अपने नाम किए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आगे चल रहे हैं। इसी कमाल के खेल की बदौलत शमी पर फाइनल से पहले ही पैसों की बारिश हो रही है।

ऐड शूट के लिए महंगी हो गई फीस

दरअसल ET की खबर के अनुसार कई सेक्टर की कंपनियां शमी को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं। वहीं शमी की फीस में भी इजाफा हो गया है। पहले जहां 1 ऐड के लिए शमी 40 से 50 लाख रुपए ले रहे थे, अब वहीं इनकी डिमांड में 100 फीसदी यानी डबल की ग्रोथ देखने को मिल रही है। मतलब शमी अब एक ऐड शूट के लिए करीब 1 करोड़ रुपए ले रहे हैं।

कंपनियों की लग गई है लाइन

शमी ने विश्व कप 2023 से पहले दो कंपनियों के साथ करार किया था, जिसमें एनर्जी ड्रिंक के साथ हेल्थ इंश्योरेंस की कंपनियां शामिल थीं। अब स्थिति ये है कि शमी को सोचना पड़ रहा है किस ऐड को साइन किया जाए।

ऐसा रहा है विश्व कप 2023 में अभी तक का सफर

आपको बताते चलें कि विश्व कप 2023 में शमी ने 251 गेंदे फेंकी हैं और 210 रन दिए हैं। यानी विकेट तो ये महान गेंदबाज ले ही रहा है साथ में टीम के लिए रन भी कम दे रहा है। जिससे दूसरी टीम पर प्रेशर बन रहा है और वो अपना विकेट फेंक कर जा रही हैं। इस विश्व कप में 1 बार 4 विकेट के साथ 3 बार 5 विकेट शमी ले चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *