ITI में एडमिशन के लिए 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन, सीट अलॉटमेंट पर भी आया अपडेट

IMG 3148 jpeg

बिहार में तकनीकी शिक्षा की चाहत रखने वाले स्टूडेंट के लिए यह काफी काम की खबर है। दरअसल, बिहार में आईटीआई में नामांकन के लिए चार अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट नौ अगस्त को जारी होगा। वहीं दूसरे राउंड के लिए प्रोविजनल सीट आवंटन आदेश 25 अगस्त को जारी होगा। प्रमाण पत्र सत्यापन एवं नामांकन 27 अगस्त से दो सितंबर तक होगा।

जानकारी हो कि, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2024 की काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम जारी किया है। ऐसे में सरकारी आईटीआई में नामांकन की चाह रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सह विकल्प चयन प्रक्रिया के लिए चार अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के तहत इपहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट नौ अगस्त को जारी होगा। अभ्यर्थी अपना अलॉटमेंट लेटर नौ से 17 अगस्त के बीच प्राप्त कर सकते हैं। इसके आधार पर शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं नामांकन 10 से 17 अगस्त के बीच होगा। दूसरे राउंड के लिए प्रोविजनल सीट आवंटन आदेश 25 अगस्त को जारी होगा। प्रमाण पत्र सत्यापन एवं नामांकन 27 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। बीसीईसीईबी ने स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण सत्यापन कार्य स्थगित रहेगा।

Recent Posts