बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आईटीआई कैट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 9 जून से होने वाले एग्जाम को लेकर जिले में 24 केंद्र बनाए गए है. जहां सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस को लेकर डीएम ने कई दिशा निर्देश भी दिए है।
फोटो से केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान: वहीं, परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान, ओएमआर शीट के बार कोड तथा फोटो से केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान होगी. जिले में 24 केन्द्रों पर 9 जून को 11 बजे से यह परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इन चिजों की नहीं मिलेगी अनुमती: वहीं, उड़नदस्ता दल फोटो से रैंडमली अभ्यर्थियों की पहचान करेंगे. अभ्यर्थियों को घड़ी से लेकर एटीएम कार्ड तक ले जाने पर पाबंदी रहेगी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से यह परीक्षा ली जा रही है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वाच, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सवा दो घंटे की परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रों पर जैमर लगाने का निर्देश दिया गया है।
15 जून से होगी बी बोस की परीक्षा: इधर, बीबोस की परीक्षा को लेकर जिले में प्रमंडलस्तरीय केन्द्र बनाया गया है. 15 जून से 11 केन्द्रों पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा होगी. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा एक साथ ही होगी. चार केन्द्र उच्च माध्यमिक के लिए बनाया गया है।
इन स्कूलों को बनाया गया केंद्र: बता दें कि पहली पाली 9.30 से 12.45 तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5.15 तक होगी. पहले दिन हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी. चैपमैन स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, आरके केडिया गर्ल्स, एमएसकेबी गर्ल्स, विद्या बिहार, मारवाड़ी प्लस 2 स्कूल, तिरहुत एकेडमी, मुखर्जी सेमिनरी, डीएन हाईस्कूल, आबेदा हाईस्कूल, नथुनी भगत हाईस्कूल में केंद्र बना है।