लोग इसके रंग में अभी से सराबोर हो गए हैं. कहीं धुरखेल हो रहा है तो कहीं पानी से लोगों को नहला दिया जा रहा है. चूंकि बिहार के सरकारी दफ्तरों के साथ स्कूलों में भी 14 मार्च यानी कल ही होली की छुट्टी है. ऐसे में दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल जाने कई शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
‘कितनी परेशानी हुई है आज स्कूल जाने में’ : शिक्षकों को कभी कीचड़ की होली का सामना करना पड़ा, तो कभी धूल भरी होली की. ऐसे में इन शिक्षकों का दर्द भी उभर आया है. एक यूजर ने लिखा, ”आज के दिन जहां सभी सरकारी कर्मचारी और ऑफिसर होली मना रहे हैं. वहीं बिहार शिक्षक के मातम और खुशी छीन जाने का गम है. महिलाएं अपनी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाल रही हैं लेकिन कितना परेशानी हुआ है आज स्कूल जाने में ये केवल उनको ही पता है.”
‘6 लाख शिक्षक कीचड़ में लथपथ’ : दूसरे यूजर ने लिखा, ”मुख्यमंत्री और अधिकारी होली मनाएं और बिहार के 6 लाख शिक्षक कीचड़ में लथपथ स्कूल जाएं, तो समझिए तानाशाही अपने चरम पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब दीजिए लाखों शिक्षक को तीन महीने से वेतन नहीं, अब धुरखेल पर भी जबरदस्ती ड्यूटी. क्या बिहार के 6 लाख शिक्षक आपके गुलाम हैं?”
कब है होली ? : आज यानी गुरुवार को देशभर में होलिका दहन मनाया जा रहा है. हालांकि होली को लेकर कंफ्यूजन है. जहां एक ओर कई लोग कल कल यानी शुक्रवार को होली मनाएंगे वहीं कई लोग परसों यानी शनिवार को होली खेलेंगे