पटना: लोकसभा चुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं. ऐसे में तमाम दिग्गज पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं. इसी कड़ी में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने रविवार को मोकामा का दौरा किया. लोगों से पीएम मोदी और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. ललन सिंह लोगों से अपील कर ही रहे थे, इसी बीच कुछ महिलाओं ने एक स्वर में ललन सिंह का क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया. महिलाओं ने कहा कि न सड़क है और न नाली बहुत दिक्कत होती है।
मोकामा में ललन सिंह से महिलाओं ने किया सवाल: महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद ललन सिंह ने उसका जवाब तो दिया लेकिन उससे महिलाओं संतुष्ट नजर नहीं आईं. ललन सिंह कुछ चबा रहे थे. चबाते-चबाते उन्होंने महिलाओं को कहा कि कि ‘जा बन जइतो’ यानी कि जाओ बन जाएगा. बता दें कि मुंगेर में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग है. ऐसे में एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान जगह-जगह ललन सिंह का स्वागत किया जा रहा है और उनके पक्ष में नारेबाजी हो रही है।
13 मई को मुंगेर में वोटिंग: मुंगेर सीट पर इस बार की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है. 2019 में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. जेडीयू उम्मीदवार ललल सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी की हार हुई थी. इस बार भी ललन सिंह मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन ने इस सीट से उम्मीदवार को ऐलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार आरजेडी इस सीट से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को टिकट दे सकती है।