बिहार के कैमूर में सियार ने एक महिला को काट लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना जिले के ईसापुर गांव की है, जहां धान काटने के दौरान अचानक सियार ने महिला पर हमला कर दिया. सियार के काटने से महिला बुरी तरह से घायल हो गई. जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
धान काटने के दौरान सियार ने काटा
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव निवासी वीरेंद्र बिंद की 31 वर्षीय पत्नी रजनी देवी बताई जाती है. इस घटना से परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो गया है. बताया गया कि 14 दिसंबर को ईशापुर गांव के सिवान में महीला धान का फसल काट रही थी, इस दौरान एक सियार ने हमला कर काट कर जख्मी कर दिया।
इलाज के दौरान महिला की मौत
घटना के बाद परिजनों द्वारा महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था. वहां इलाज होने के बाद उसका घर पर ही इलाज चल रहा था. लेकिन आज अचनाक उसकी घर पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
14 तारीख को धान काटने गई थी. उधर से सियार आया और मेरी पत्नी पर हमला कर दिया. यहां से पटना लेकर गए, लेकिन इलाज नहीं हुआ. जिसके बाद घर पर ही इलाज किया जा रहा था, आज अचानक इसकी मौत हो गई.”- वीरेंद्र बिंद, मृतक का पति