‘जडेजा को होना चाहिए था POTM,’ विराट कोहली को अवॉर्ड मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाया मुद्दा
क्रिकेट की भाषा में अक्सर कहा जाता है कि अगर बॉलर पांच विकेट लेता या बल्लेबाज 100 रन बनाता है, तो दोनों की उपलब्धि एक जैसी होती है। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 243 रनों से पीट दिया। भारत की इस जीत में दो खिलाड़ियों ने सबसे अहम योगदान निभाया। जिसमें नाबाद 101 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली थे। दूसरी ओर 9 ओवर में 33 रन देकर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके थे।
दोनों खिलाड़ियों का जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड देने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। जड्डू ने साउथ अफ्रीका की टेल नहीं बल्कि टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों को आउट किया था। ऐसे में चोपड़ा को लगता था कि रवींद्र जडेजा को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था।
A Birthday Ton 💯
A Fabulous Fifer 💪
8⃣th Consecutive Win 🔝#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlueWatch the Match Highlights of #INDvSA 🎥🔽https://t.co/IF7J5bGbe3
— BCCI (@BCCI) November 6, 2023
विराट कोहली ने इस पारी में 49वां और ऐतिहासिक शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर डेली स्पोर्ट्स शो #AAKASHVANI में कहा कि, ‘रवींद्र जडेजा पूरी तरह साउथ अफ्रीका पर हावी रहे। मेरे विचार में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच होना चाहिए था।’
𝙁𝙄𝙁𝙀𝙍 in Kolkata for Ravindra Jadeja 😎
He's been terrific with the ball for #TeamIndia 👏👏#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/HxvPKgmNYb
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
चोपड़ा ने आगे कहा कि,’पांच विकेट लेना काफी मुश्किल होता है। अगर उदाहरण देखें तो वह सिर्फ दूसरी भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा किया। उन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट किया, ना कि टेल को।’
"Sir Ravindra Jadeja's magic was all over South Africa" 🪄
Join @cricketaakash as he discusses the #TooYummTwistOfTheMatch moments in #INDvSA.
Don't forget to catch the full episode here: https://t.co/bdR9OCcRZy@TooYumm | #JioCinemaSports #CWC23 pic.twitter.com/s4iYCwPyMs
— JioCinema (@JioCinema) November 6, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.