देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है..इस अवसर पर बिहार झारखंड समेत देशभर में व्यापक तैयारी की गई है..अब से थोड़ी देर बाद पीएम नरेन्द्र मोदी लाल किला पर तिरंगा फहरायेंगे और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रांची में झंडोत्तोलन करेंगे।
इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,पीएम नरेन्द्र मोदी,बिहार के सीएम नीतीश कुमार ,झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री अपने अपने राज्यों की राजधानी में झंडोत्तोलन करेंगे।
लालकिला पर झंडोत्तोलन से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया.पीएम मोदी रिकार्ड दसवीं बार लालकिला से स्वंतत्रता दिवस के अपर पर देशविसयों को संबोधित करेंगे।