बेऊर जेल के कारा अधीक्षक बदले, बिहार में एक साथ 54 अधिकारियों का तबादला

GridArt 20240629 123126453

नीतीश सरकार ने एक साथ 54 जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें आदर्श केंद्रीय कारा बेउर समेत 35 कारा अधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदल गए हैं. बेऊर जेल के अधीक्षक रहे जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार को सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षेत्र) बनाया गया है. गृह विभाग (कारा) ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

शेखपुरा जेल अधीक्षक बदलेः जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विधु कुमार को आदर्श केंद्रीय कारा बेउर का नया कारा अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा मनोज कुमार को पूर्णिया, अरुण पासवान को गया, राजीव कुमार झा को भागलपुर, विजय कुमार अरोड़ा को मोतिहारी और ज्ञानिता गौरव को केंद्रीय कारा बक्सर का नया अधीक्षक बनाया गया है. लालबाबू सिंह को शेखपूरा जेल अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है।

वैशाली में रूपक कुमारः अभिषेक को बिहारशरीफ, रामधार सिंह को लखीसराय, रूपक कुमार को वैशाली, प्रभात कुमार को फुलवारीशरीफ, संजय कुमार को मधेपुरा, राकेश कुमार को शिवहर, संजीव कुमार को जमुई, दीपक कुमार को औरंगाबाद, जवाहर लाल को किशनगंज, सुजीत राय को सासाराम, सुजीत झा को अररिया, मोतीलाल को सुपौल, देवाशीष को सिवान और आशीष रंजन को बांका मंडल कारा में अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

तारिक अनवर को बिक्रमगंज भेजा गयाः जारी की गई अधिसूचना के अनुसार तारिक अनवर को बिक्रमगंज, अनिल को दानापुर, अरविंद कुमार को रोसड़ा, त्रिभुवन सिंह को दलसिंहसराय, राकेश कुमार सिंह को झंझारपुर, सतीश कुमार को शरेघाटी, अशोक कुमार को हिलसा और धीरज को बेनीपट्टी उपकारा में भेजा गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.