पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारों से निकलकर सामने आ रही है जहां मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की तबीयत जेल में खराब हो गई जिसके बाद उन्हें पटना के IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनंत सिंह को किडनी से संबंधित समस्या आई है डॉक्टर ने उनकी जांच की है और उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जेल में अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां आने के बाद डॉक्टरों ने जांच किया तो पेट को किडनी संबंधित बीमारी पाई गई इसके बाद उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। स्कूल रिकॉर्ड डॉक्टर ने कहा कि तीन दिन पहले विधायक अनंत सिंह की तबीयत खराब हो रही थी उसके बाद अब उन्हें अस्पताल लाया गया है।