Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जेलर दीपक शर्मा बना खलनायक, पिस्टल लहराते हुए वीडियो सामने आया, मुश्किल में फंसे

ByRajkumar Raju

अगस्त 11, 2024
66b6112f54ee3 jailer deepak sharma 095301703 16x9 1 jpg

तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा फिर विवादों में है. इस बार ये विवाद जुड़ा है उनके डांस को लेकर. दरअसल, वो एक पार्टी में डांस कर रहे थे. अब डांस तक तो बात ठीक थी, लेकिन अचानक डांस करते करते उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और लहराने लगे. इसी दौरान पार्टी में मौजूद कोई शख्स उनका वीडियो भी बना रहा था. लिहाजा, ये पूरा पिस्टल वाला डांस कैमरे में कैद हो गया. और अब दीपक शर्मा का डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

अब दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि वो ये जांच कर रहे हैं कि हथियार लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी. और अगर पिस्टल लाइसेंसी भी है तो दीपक के खिलाफ तिहाड़ जेल प्रशासन को सख्त एक्शन लेने के लिए लिखा जा रहा है. असल में जेलर साहब एक बर्थ डे पार्टी में गए थे. वहां उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया और पिस्टल हाथ में लेकर अपने दोस्तों के साथ डांस करने लगे. जिस गाने पर वो डांस कर रहे थे वो भी कोई आम गाना नहीं था. ये गाना था संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म खलनायक का- ‘नायक नहीं… खलनायक है तू.’

अब जानकारी मिली है कि इस सिलसिले में तिहाड़ जेल ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि दीपक शर्मा के खिलाफ इस बार सख्त एक्शन की तैयारी है. उधर, दिल्ली पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान ले लिया है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading