कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर जयराम रमेश ने उठाया सवाल, बोले- PM मोदी ने तय की टाइमिंग

GridArt 20240114 144135153

राहुल गांधी की रविवार से शुरू हो रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देवड़ा आज ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने वाले हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने देवड़ा के इस फैसले की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इस घोषणा का समय साफ तौर से पीएम मोदी द्वारा तय किया गया है.

जयराम रमेश ने मिलिंद देवड़ा पर तंज कसते हुए उनके पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा को याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं मुरली देवड़ा के साथ अपने लंबे वर्षों के जुड़ाव को बड़े चाव से याद करता हूं. सभी राजनीतिक दलों में उनके करीबी दोस्त थे, लेकिन वह एक कट्टर कांग्रेसी थे, जो हर मुश्किल परिस्थिति में हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे. तथास्तु!’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसके साथ ही दावा किया कि शुक्रवार को ही मिलिंद देवड़ा के साथ उनकी फोन पर बातचीत हुई थी और वह पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, क्योंकि वह अपनी पूर्व की लोकसभा सीट (दक्षिण मुंबई) को लेकर चिंतित थे.

रमेश ने कहा, ‘देवड़ा ने शुक्रवार सुबह 8:52 बजे मुझे मैसेज किया और फिर उसी दिन दोपहर 2:47 बजे मैंने जवाब दिया और पूछा कि ‘क्या आप पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं?’ फिर 2:48 बजे उन्होंने एक संदेश भेजा कि क्या आपसे बात हो सकती है? मैंने उनसे कहा कि आपको कॉल करूंगा और फिर उसी दिन मैंने 3:40 बजे उनसे बात की.’

कांग्रेस महासचिव ने इसके साथ ही दावा किया, ‘उन्होंने (देवड़ा) मुझसे कहा कि उन्हें चिंता है कि यह सीट (दक्षिण मुंबई) शिवसेना (यूबीटी) की सीट है, वह राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उन्हें सीट के बारे में बताना चाहते हैं. वह चाहते थे मैं भी इस बारे में राहुल गांधी से बात करूं.’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.