Jammu and Kashmir: आखिरी चरण में 65.58 प्रतिशत मतदान, 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

30820

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है और अंतिम चरण में 65.58 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बांदीपोरा जिले में 64.85 प्रतिशत मतदान
भारत के चुनाव आयोग ने कहा कि मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया। शाम 7 बजे जारी आंकडाें के अनुसार तीसरे चरण में 65.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जिसमें बांदीपोरा जिले में 64.85 प्रतिशत, बारामूला में 55.73 प्रतिशत, जम्मू में 66.79 प्रतिशत, कठुआ में 70.53 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 62.76 प्रतिशत, साम्बा में 72.41 प्रतिशत और उधमपुर जिले में 72.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पहले और दूसरे चरण में कितना हुआ मतदान
वहीं पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतों की गिनती 8 अक्टूबर, 2024 को होगी।चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कतारों में धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे मतदाताओं के दृश्यों ने लोकतंत्र में लोगों की दृढ़ आस्था को उजागर किया है।

अंतिम चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों ने लोकतंत्र की महत्वपूर्ण मजबूती को चिह्नित किया है जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा और आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र की लोकतांत्रिक भावना को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने इन चुनावों को जम्मू-कश्मीर के लोगो में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके दृढ़ संकल्प और विश्वास को स्वीकार किया।
उन्होंने कहा कि आज सुबह 7 बजे शुरू हुए तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी कोई बड़ी कानून-व्यवस्था की घटना सामने नहीं आई, जो 2014 की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.