श्रीनगर, 22 अप्रैल 2025 — जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर को एक आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 9 पर्यटक और 3 स्थानीय निवासी शामिल हैं।
घटना बैसरन इलाके की है, जो पहलगाम बाजार से लगभग 3–4 किलोमीटर दूर स्थित एक सुंदर लेकिन दुर्गम घास का मैदान है, जहाँ पर्यटक घोड़ों के जरिए पहुँचते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना की वर्दी में आए 2–3 आतंकवादियों ने दोपहर लगभग 2:30 बजे घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को श्रीनगर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज पहलगाम अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने व्यक्त किया दुख और आक्रोश:
सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“मैं स्तब्ध हूं। यह हमला अमानवीय और निंदनीय है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि वे श्रीनगर लौट रहे हैं और घायलों की देखरेख के लिए मंत्री सकीना इटू को अस्पताल भेजा गया है।
महबूबा मुफ्ती और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की प्रतिक्रिया:
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमले को “कायराना” बताया और कहा कि कश्मीर की परंपरा मेहमानों का स्वागत करने की रही है, ऐसे हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,
“घायलों को तत्काल उपचार मिले, इसके निर्देश दे दिए गए हैं। इस हमले के लिए जिम्मेदार लोग किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे।”
पर्यटन पर असर की आशंका:
यह 2025 में घाटी में पर्यटकों पर पहला आतंकी हमला है। वर्तमान में कश्मीर में पर्यटन सीजन चरम पर है — श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के होटल पूरी तरह बुक हैं।
इस साल करीब 2 करोड़ पर्यटकों के आगमन का अनुमान है। हमले के समय अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर में पंजीकरण जारी है, जो 3 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।