Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक पोर्टर की मौत, 4 जवान घायल

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2024
Armed forces Indian army jpeg

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई और चार सैनिक घायल हो गए। आतंकवादियों ने नागिन चौकी के पास बोटापाथरी में वाहन पर गोलीबारी की।

घायल सैनिकों का इलाज जारी

एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग के बूटा पथरी इलाके में नागिन चौकी के पास बोटापाथरी में आतंकवादियाें ने सेना की 18 आरआर के वाहन पर घातक लगतार हमला किया। उन्होंने कहा कि इस हमले में सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई, जबकि चार सैनिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी करे बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।