जम्मू-कश्मीर: BJP में नहीं थम रहा टिकट का विवाद, नाराज सांबा जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

GridArt 20230718 102143652

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की सियासत में उबाल है। एक तरफ सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है तो वहीं इस बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चुनाव के दौर में बीजेपी के दो दिग्गजों ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं।

जम्मू कश्मीर में चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं और अब पार्टी को बड़ा झटका लगा है, दो वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और न सिर्फ पार्टी छोड़ी हैं बल्कि बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है। बीजेपी नेता और वकील चंद्र मोहन शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहुत निराशा है। वे काफी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और निराश हो चुके हैं। मैं भी उन नाराज वरिष्ठ नेताओं में शामिल हूं जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है।

दरअसल बीजेपी की चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत आक्रोश है…पुरुष और महिला दोनों ही कार्यकर्ता नाराज़ हैं। ऐसे में मोहन शर्मा ने बीजेपी आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां डेरा डाले पार्टी नेताओं के लिए इस मामले में फैसला लेने का समय आ गया है। अगर वे जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में जनादेश परिवर्तन पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हैं तो ठीक है, अन्यथा मैं उन कार्यकर्ताओं के आह्वान को स्वीकार करूंगा जो चाहते हैं कि मैं निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ूं।

वहीं दूसरा इस्तीफा महिला बीजेपी नेता का है, कश्मीरा सिंह ने सांबा विधानसभा सीट से सुरजीत सिंह सलाथिया को पार्टी का टिकट मिलने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया। इन इस्तीफों में सबसे अहम बात यही है कि दोनों ही नेता पार्टी के साथ लम्बे वक़्त से जुड़े हुए थे और ऐसे में इनका इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.