अलीगंज/सिंकदरा (जमुई)। लछुआड़ थाना क्षेत्र और अलीगंज प्रखंड की दरखा पंचायत के बालडा गांव में गुरुवार की रात विजय कुमार भारती के चार वर्षीय पुत्र सुमन की बदमाशों ने हत्या कर दी और शव को गांव के ही तालाब में फेंक दिया।
देर रात किसी ग्रामीण ने तालाब में शव देख शोर मचाया। उसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे की लाश को तालाब से निकालकर लछुआड़ थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही लछुआड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इधर शुक्रवार की सुबह घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग को बालडा मोड़ के समीप लाश को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पीड़ित पक्ष एवं ग्रामीणों की मांग थी कि मामले की जांच सीआईडी से कराई जाए। सूचना पर बीडीओ अभिषेक भारती, दरखा पंचायत मुखिया निर्मला देवी, प्रतिनिधि रोहित कुमार, पंस सदस्य विजय यादव, लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया तथा लाश को पोस्टमॉर्टम हेतु जमुई भेज दिया।
मृतक की मां रुणा देवी ने बताया कि सुमन गुरुवार रात 10 बजे से ही लापता था। उसे कई जगह खोजा लेकिन कुछ पता नही चला। रात में कुछ लोग मेरे घर के समीप बैठे थे। उसी दौरान हल्ला किया गया कि सोनखार गांव के तरफ एक बच्चे की लाश है। सभी लोग उधर खोजने चले गए, इसी दौरान लाश को तालाब में फेंक दिया। इस घटना के बारे में कोई भी ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं। इस संबंध में लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मृतक की मां रुणा कुमारी के आवेदन के आलोक में लछुआड़ थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू का बारीकी से जांच कर रही हैं।