जन संसद के पदाधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित किचन शिविर का किया निरीक्षण

Screenshot 20240924 070001 WhatsApp

जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने कहा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए किचन शिविर बढाने की जरूरत

भागलपुर : सुलतानगंज में गंगा का जलस्तर बढने पर बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार के द्वारा राहत सामग्री देने पर रविवार को जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने एक टीम बनाकर किचन शिविर का किया जांच।

साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार ने भी रविवार को सभी किचन शिविर का जांच करते हुए स्थल निरक्षण कर लिया जायजा। इस दौरान जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने मिडिया को बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जो किचन शिविर चलाया जा रहा वहाँ की व्यवस्था अच्छी है लेकिन किचन शिविर की संख्या और बढाने की जरूरत है।

साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने मिडिया को बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में किचन शिविर लगाया गया है। जो बाढ प्रभावित लोगों को प्रयाप्त मात्रा खाना उपलब्ध कराया जा और धिरे धिरे सारी व्यवस्था की जा रही जिला से सारी व्यवस्था आने पर बाढ प्रभावित लोगों को मुहईया कराया जाएगा।

इस दौरान मो. ईजराईल, सुबोध कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश यादव, पुर्व मुखिया संतोष कुमार, अरविंद यादव सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.