जनशताब्दी एक्सप्रेस पर हुई रोड़ेबाजी, बेखौफ उपद्रवियों ने मचाया तांडव, दहशत में यात्री

IMG 1351IMG 1351

जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बेखौफ उपद्रवियों ने पहले दबंगई दिखाई, फिर ट्रेन पर रोड़े की, जिससे कांच टूट गए. इस बर्बर हमले में दो यात्री जख्मी हो गए. एक के सिर पर गहरी चोट आई, दूसरे की गर्दन पर पत्थर लगा.

यह घटना गया-कोडरमा रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के समीप हुई. यात्रियों ने मदद की गुहार लगाई लेकिन रेलवे प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली. जनशताब्दी एक्सप्रेस में हुई इस गुंडागर्दी ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह भी है कि क्या ट्रेनों में भी सफर करना सुरक्षित नहीं रहा ? घटना बीती देर रात की है.

NDimg6eb842780d77493f866accc75b1bbb613NDimg6eb842780d77493f866accc75b1bbb613

रेल यात्री राजीव कुमार ने बताया कि वे गोमो से जनशताब्दी में सवार हुए थे. उनकी रिजर्व सीट पर पहले से दो युवक कब्जा जमाए बैठे थे. निवेदन करने पर बदमाशों ने सीट छोड़ने से इनकार कर दिया. बोले- पहाड़पुर उतरना है, एडजस्ट कर लो लेकिन पहाड़पुर स्टेशन आने के बाद भी वे नहीं हिले. जब दोबारा सीट छोड़ने को कहा गया तो वे आगबबूला हो गए. गालियां देने लगे, पूरी बोगी को गोली मार देंगे कहने लगे.

थोड़ी देर में ट्रेन ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर पहुंची तो बदमाश वैक्यूम कर ट्रेन से नीचे उतरे और जनशताब्दी पर पथराव शुरू कर दिया. खिड़कियां टूट गईं, अंदर बैठे यात्री दहशत में आ गए. इस हमले में दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. सिर पर चोट लगने से संतोष कुमार का खून बहने लगा, राजीव कुमार की गर्दन पर पत्थर लगा. पूरी बोगी में अफरा-तफरी मच गई.

NDimgae9214dd808d49298812ee650327e5ba4NDimgae9214dd808d49298812ee650327e5ba4

घायलों को गया स्टेशन पर उतारा गया लेकिन रेलवे ने कोई मदद नहीं की. यात्री राजीव कुमार ने 139 हेल्पलाइन पर कॉल किया लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ. बाद में ई-मेल से शिकायत दर्ज कराई गई.

Related Post
Recent Posts
whatsapp