Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज को मिला चुनाव चिन्ह, ‘स्कूल का बस्ता’ चिन्ह पर लड़ेंगे चारों प्रत्याशी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 30, 2024
20241030 213153 jpg

पटना। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा उप-चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी के सभी 4 प्रत्याशियों ( किरण सिंह- तरारी, मोहम्मद अमजद- बेलागंज, जितेंद्र पासवान- इमामगंज, सुशील सिंह कुशवाहा- रामगढ़) को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। पार्टी के सभी प्रत्याशियों को स्कूल का बस्ता (बैग) आवंटित किया गया है।