पटना। राज्यभर में प्रखंड स्तर पर समाज के सभी वर्गों के बीच 2500 से अधिक जन सुराज संवाद का आयोजन किया जाएगा। युवाओं के नेतृत्व में राज्यव्यापी बाइक यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
जन सुराज की कोर कमेटी की पहली बैठक में रविवार को कई प्रस्ताव हुए पारित हुए, जिसमें पार्टी के संविधान, झंडा और प्रचार समिति पर सहमति बनी। बैठक में जन सुराज के अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर, पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती, कोर कमिटी के सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव शामिल हुए।