जन सुराज प्रवक्ता प्रो. कुमार शांतनु ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कसा तंज, कहा- पलायन पर बात…

fada64c2 3f0c 4b38 9c6e 8818bc15eee5fada64c2 3f0c 4b38 9c6e 8818bc15eee5

जन सुराज प्रवक्ता प्रो. कुमार शांतनु ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कसा तंज, कहा- पलायन पर बात करने से पहले राहुल गांधी को अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए थी

कांग्रेस की “पलायन रोको, नौकरी दो” सिर्फ चुनावी यात्रा- तारिक अनवर चंपारणी, प्रवक्ता

पटना। जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता प्रो. कुमार शांतनु और तारिक अनवर चंपारणी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चुनावी साल में लगातार बिहार दौरे को लेकर जोरदार हमला बोला। प्रो. कुमार शांतनु ने कहा कि राहुल गांधी का बिहार दौरा पूरी तरह विफल रहा। राहुल गांधी को सबसे पहले बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए थी। उनकी ही पार्टी के मुख्यमंत्री बिहारियों का अपमान करते हैं और राहुल गांधी इस पर कुछ नहीं बोलते। बिहार में चुनाव है तो उन्हें पलायन याद आ रहा है लेकिन जब बिहार में बाढ़ आई थी तब वे कहां थे।

इसके साथ ही तारिक चंपारणी ने कांग्रेस की “पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह केवल चुनावी यात्रा है। कांग्रेस के नेता एक दिन में एक जिला पूरा कर रहे हैं। जबकि प्रशांत किशोर जी को सिर्फ़ पश्चिमी चंपारण, जहां से उन्होंने पदयात्रा शुरू की थी, को पूरा करने में 57 दिन लग गए थे। जन सुराज ने अपनी यात्रा में हर प्रखंड और हर गांव तक पहुंचने की कोशिश की है।

whatsapp