Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा से पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन जा रही जनहित एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, सभी यात्री सुरक्षित

Janhit Express jpg

बिहार के सहरसा से पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन जा रही जनहित एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार देर रात दो हिस्सों में बंट गई। कोपरिया के होम सिग्नल फाटक संख्या 12 के पास जनहित एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस 3 को एस 2 से जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई।

इस कारण ट्रेन दो भागों में बंट गई। ट्रेन की लगभग 13 बोगियों को लेकर इंजन आगे की तरफ निकल गया और 14 वीं बोगी एस 2 पीछे ही छूट गई। हालांकि चंद कदम आगे बढ़ने के बाद प्रेशर जीरो होने से ट्रेन की रफ्तार में ब्रेक गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार की देर रात 12.05 बजे जनहित एक्सप्रेस की एस 3 और एस 2 बोगी के बीच का कपलर टूट गया था। एस 2 बोगी को हटाकर जांच के लिए सहरसा कोचिंग डिपो भेजा गया है। मध्य रात्रि ढाई बजे लाइन क्लियर हो गई। साढ़े तीन बजे जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के लिए खुली। हटायए गए कोच के यात्रियों को खाली बर्थ पर एडजस्ट करके पटना की ओर भेजा गया।