24 जनवरी को मनाया जाएगा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की अहम बैठक
भागलपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को पटना में मनाई जा रही है जिसको लेकर सुबह के हर जिले में खासी तैयारी देखी जा रही है। इसी बाबत आज भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई की ओर से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक अहम बैठक रखी गई, जिसमें भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष साह ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती को लेकर हमलोग कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के बीच वार्ता कर रहे हैं, यहां से हजारों की संख्या में हम लोग पटना पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महिला पैनलिस्ट डॉक्टर प्रीति शेखर ने कहा कि इस कार्यक्रम को जनता दल यूनाइटेड अपने कब्जे में लेना चाहती है लेकिन हम लोग ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे, एक तरफ जहां कर्पूरी ठाकुर को जनता दल यूनाइटेड वाले गलत करार देते थे, अब जनता दल यूनाइटेड खुद इन महान हस्ती की जयंती मना रहे हैं दोगुनी खुशी इस बात को लेकर है कि सभी दल के लोग उनकी जयंती मना रहे हैं। यह एक पिछड़ी जाति के नेता थे उनके चलते राज्य में कई अहम कार्य हुए हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद थे, जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर पटना में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.