भागलपुर से चले जनशताब्दी एक्सप्रेस,बैठक में उठा मुद्दा
भागलपुर से जनशताब्दी चलाने का भी मुद्दा उठा
बैठक में शामिल हुए सलाहकार समिति सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने भागलपुर से जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भागलपुर से बेंगलुरू के लिए सप्ताह में एक दिन बुधवार को एक ही ट्रेन अंग एक्सप्रेस चलती है। डीआरएम ने कहा कि ये अच्छा प्रस्ताव है। इसे बोर्ड के पास भेजेंगे। कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि व्यापारियों के लिए हावड़ा के लिए एक जनशताब्दी ट्रेन की मांग भी रखी है, जो यहां से सुबह 5:30 बजे चलकर12:30 तक हावड़ा पहुंच जाए। वापसी में शाम चार बजे चलकर 11 बजे तक भागलपुर
जमालपुर-सहरसा ट्रेन का विस्तार भागलपुर तक हो
बैठक में मयंक कुमार व सुल्तानगंज के पवन केसान भी शामिल हुए। मयंक कुमार ने मांग रखी कि भागलपुर से देवघर होते हुए जसीडीह के लिए दिन में 2 बार इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए। भागलपुर में लगभग 25000 मारवाड़ी परिवार है जिनका जुड़ाव राजस्थान से है भागलपुर से जयपुर व जोधपुर के लिए ट्रेन चलाई जाए। विक्रमशिला का ठहराव टुंडला स्टेशन पर दिया जाए। जिससे भागलपुर के यात्रियों व व्यापारियों को आगरा, जयपुर व जोधपुर जाने में आसानी हो। पवन केसान ने उन्होंने जमालपुर-सहरसा ट्रेन का विस्तार भागलपुर तक करने की मांग रखी। सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे इंक्वायरी की सुविधा देने की मांग की। अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर पीआरएस की सुविधा व अब्जूगंज हॉल्ट पर डीएमयू के ठहराव व कोविड स्पेशल फेयर चार्ज को समाप्त करने की भी मांग रखी।
पहुंच जाए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.