तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने छात्र दरबार लगाया। इस मौके पर पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने भी शिरकत की।छात्र दरबार में करीब दो सौ से ज्यादा आवेदन आए जिसमे की करीब डेढ़ सौ से ज्यादा मामले ऑन स्पॉट निष्पादित किए गए। मौके पर सभी छात्रों को कुलपति और डीआईजी ने संयुक्त रूप से डिग्री दी। इसके अलावे छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट, मार्क्स आदि से जुड़ी समस्याओं का निपटारा किया गया।
छात्र दरबार में कुलपति प्रो. जवाहर लाल, डीआईजी विवेकानंद छात्रों से रूबरू भी हुए।कुलपति ने छात्र दरबार लगाने के फायदे भी बताए।कुलपति ने कहा की पहले समस्याएं बहुत गंभीर थी। छात्र रोज विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते थे। दूर- दराज से छात्र परीक्षा विभाग आते थे। उनका काम समय पर नहीं होने पर वे निराश होकर घर लौट जाते थे। छात्रों की इसी समस्याओं को देखते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्र दरबार लगाने का फैसला कर लिया था। छात्र हित में यह कदम एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित हो रहा है।
उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है।इस व्यवस्था से छात्र छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है।कुलपति और डीआईजी के हाथों से प्रमाण पत्र लेने के बाद छात्र – छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई।इस कार्यक्रम में परीक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।