Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नेपाल जा रहे जापानी नागरिक को SSB जयनगर के जवानों ने नेपाली रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया

ByRajkumar Raju

नवम्बर 5, 2023
04 11 2023 japanese citizen in custody 23573143 225230841

सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर के जवानों ने नेपाली रेलवे स्टेशन से शनिवार को जापान के टोक्यो निवासी कीमियोशी शिमुरा (54) को हिरासत में ले लिया। नेपाल जाने के उद्देश्य से वह टिकट काउंटर पर पहुंचा। कर्मी ने विदेशी नागरिक होने के कारण टिकट नहीं दिया। उसने इसकी सूचना एसएसबी को दी।

मौके पर पहुंचे जवान उसे अपने साथ एसएसबी मुख्यालय ले आए। कागजी कार्रवाई के बाद जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल थाने के हवाले कर दिया। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट संतोष निमोरिया ने बताया कि जापानी नागरिक के पास भारत के वैध कागजात हैं, लेकिन नेपाली ट्रेन से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था।

नेपाल के नागरिक को छोड़ कोई भी विदेशी अधिकृत चेक पोस्ट से ही नेपाल आ-जा सकता है, उसके पास भारत का बिजनेस वीजा है। कोई आपत्तिजनक कागजात नहीं मिला। वह हरियाणा के गुरुग्राम की एक कंपनी में 2019 से कार्यरत है।

ये सामान हुए जब्त

जापानी पासपोर्ट, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैटरी बैकअप, कैमरा, डुप्लीकेट पैन कार्ड, डेबिट व मास्टर कार्ड, एक हजार 71 अमेरिकी डालर, 60 यूरो, 13 हजार 40 भारतीय रुपये एवं चार सिम कार्ड के अलावा अन्य सामान मिले।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading