Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जसप्रीत बुमराह का पर्थ में कमाल, बन गए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

GridArt 20241122 160007682 png

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेल रही है। जसप्रीत को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने का मौका मिला है। जस्सी ने इस मैच में शानदार कप्तानी के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और शुरुआती 3 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ी उपल्बधि दर्ज की। उन्होंने डेल स्टेन की बराबरी कर ली है।

बुमराह का पर्थ में कमाल

जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को गोल्डेन डक पर आउट किया और ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। अब तक स्मिथ को गोल्डेन डक पर इससे पहले केवल डेल स्टेन ने ही आउट किया था। अब जसप्रीत बुमराह, स्मिथ को गोल्डेन डक पर आउट करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टेन ने या कारनामा साल 2014 में किया था।

जसप्रीत बुमराह का जलवा

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने अपना गेंदबाजी में दबदबा बनाए रखा। बुमराह ने पहले दिन मैच में महत्वपूर्ण 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा नाथ मैक्सवीनी स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस को चलता किया। बुमराह लगातार तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने पहले दिन 10 ओवर में 17 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिराज ने 9 ओवर में 17 रन खर्च कर 2 और अपना डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया।

83 रन से पीछे ऑस्ट्रेलिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 150 रन बनाए थे। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी। भारतीय टीम 49.4 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 27 ओवर में 67/7 रन बना लिए हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *