भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। डबलिन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए डक वर्थ लुईस के तहत 2 रनों से इसे जीत लिया। ये मैच भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद खास था, क्योंकि वे टीम में 327 दिनों बाद वापसी कर रहे थे। यॉर्कर किंग ने इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 2 विकेट लेते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनें बुमराह
मैच में जसप्रीत बुमराह ने दोनों विकेट शुरुआती ओवर में ही ले लिए। उन्होंने पहले एंड्रयू बालबर्नी और बाद में लॉरेन टकर का विकेट झटका। इसी के साथ वे पॉवरप्ले में टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अर्शदीप सिंह को पछाड़ दिया है। बुमराह के 23 विकेट हो गए हैं। वहीं अर्शदीप के 21 ही हैं। इस लिस्ट में 47 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं।
कप्तान के रुप में भी बनाया ये रिकॉर्ड
ये जसप्रीत बुमराह का कप्तान के रुप में पहला मैच था। डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी से आयरलैंड की कमर तोड़ दी और दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वे कप्तान के रुप में अपने पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी
जसप्रीत बुमराह के टी20 इंटरनेशनल में अब 72 विकेट हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने टी20 में विकेट के मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने जहां 65 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया है वहीं बुमराह केवल 61 मुकाबलों में ही इस तक पहुंच गए हैं। टी-20 अंतराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं।चहल ने 80 टी-20 मैचों की 79 पारियों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।