Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:गोशाला में आज से जया किशोरी का होगा प्रवचन

GridArt 20230612 190412223

श्री गुरु सेवा समिति की ओर से गोशाला परिसर में मंगलवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होगा। यह यज्ञ चार दिसंबर तक चलेगा। कथावाचिका जया किशोरी भागवत कथा करने भागलपुर आ रहीं हैं। मंगलवार को सुबह आठ बजे बनारस के पंडितों के द्वारा कलश की स्थापना की जाएगी।

 

दोपहर तीन बजे से संध्या सात बजे तक प्रवचन होगा। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। गोशाला में आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होना है। यह जानकारी स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने दी है।

छह मजिस्ट्रेट तैनात

 

श्री गुरुदेव सेवा समिति के तत्वावधान में श्री गोशाला में 28 नवंबर से होने वाले सात दिनी आयोजन को लेकर छह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एसडीओ ने कथा स्थल के मुख्य द्वार, कथा स्थल के पास और कथा स्थल के पास भ्रमणशील रहने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *