भागलपुर आएंगी जया किशोरी, सात दिनों तक करेंगी ज्ञान की वर्षा

28 नवंबर से 4 दिसंबर तक भागलपुर के गौशाला परिसर में भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसमें सुश्री जया किशोरी ज्ञान की अमृत वर्षा करेंगी। आयोजन श्री गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में होगा।

16865773570051686577357005

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि श्री गुरु सेवा समिति विगत कई वर्षों से इस प्रकार का धार्मिक आयोजन कराता आ रहा है। पहले भी जगतगुरु शंकराचार्य भावनापुर पीठ श्री दिव्यानंद तीर्थ जी महाराज का आगमन भागलपुर में हो चुका है। सुश्री कृष्ण प्रिया जी महाराज, भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के साथ-साथ कई धर्मावलंबी महात्माओं ने भागलपुर की भूमि पर अपने कदम रखे हैं।

16865773711291686577371129

सुश्री जया किशोरी जी का यह आगमन भागलपुर में दूसरी बार हो रहा है। कुछ वर्षों पूर्व विश्व शांति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा जी की अध्यक्षता में भगवान कृष्ण की कथा पर आधारित मायरा को प्रस्तुत करने के लिए सुश्री जया किशोरी का आगमन हुआ था।

श्री बाजोरिया ने बताया कि इस आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनाई जाएगी। आने वाले श्रद्धालुओं, संतों के लिए गौशाला परिसर में विशाल पंडाल बनाया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
whatsapp