Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

JDU का पशुपति पारस पर हमला, पीएम मोदी ने जो सम्मान दिया उसका कर्ज चुकाएं

ByLuv Kush

मार्च 19, 2024
IMG 0992

एनडीए गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान पशुपति पारस ने एनडीए पर नाइंसाफी करने का आरोप लगाया. पारस के बयान पर सियासत शुरू हो गई है और एनडीए के नेता कटाक्ष कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के नेता पशुपति पारस पर हमलावर हैं।

पशुपति पारस के इस्तीफे पर जदयू की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पशुपति पारस अपना भविष्य खुद तय करेंगे. उनके बारे में हम लोग क्या बोलेंगे. उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के घटक दलों ने परामर्श करके ही निर्णय लिया है और इसकी घोषणा कर दी है।

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के घटक दल सभी एकजुट हैं और कोई असर होने वाला नहीं है. इंडिया अलाइंस का बिहार में कोई असर नहीं होगा. कांग्रेस और राजद दोनों परिवार से शुरू होते हैं और परिवार में ही समाप्त हो जाते हैं. इनसे क्या मुकाबला होगा।

वहीं जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा घटक दलों से बातचीत कर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने किया है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लंबे अरसे तक पशुपति पारस केंद्रीय मंत्री रहे हैं, अब उन्होंने इस्तीफा दिया है. यह उनका फैसला है।