राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि रूपौली विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल की हार एनडीए के लिए माथे पर शिकन पैदा करने वाली है।शनिवार को कुशवाहा ने अपने एक्स हैंडल पर यह टिप्पणी की है। मगर, उन्होंने राजद उम्मीदवार बीमा भारती की हार पर संतोष भी प्रकट किया है।उन्होंने लिखा-संतोष इस बात का है कि जनता राज्य में 2005 के पहले की स्थिति के लिए जिम्मेवार पार्टी को बख्शने को अभी भी तैयार नहीं है। उप चुनाव का यह साफ संदेश है।
रुपौली में सभी को चौंकाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने RJD और JDU उम्मीदवार को हरा दिया। शंकर सिंह ने 68070 वोट प्राप्त कर कलाधर मंडल को 8246 मतों से शिकस्त दी वहीं बीमा भारती को 37451 वोटों से हरा दिया। शंकर सिंह इससे पहले 2005 में भी लोजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था।