Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

JDU के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन 40 नेताओं पर CM नीतीश ने जताया भरोसा, यहां देखें पूरी लिस्ट

ByLuv Kush

अप्रैल 4, 2024
IMG 1610

लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब पूरी तरह से एक्शन में आ गयी है। जेडीयू ने अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है। बड़ी बात ये है कि चुनाव के भिन्न-भिन्न चरणों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में तब्दीली होती रहेगी।

जेडीयू की लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, बिजेंद्र यादव, संजय सिंह, रामनाथ ठाकुर, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, खालिद अनवर सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात है कि जदयू के सलाहकार केसी त्यागी जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं।

IMG 1609

जेडीयू की स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्य मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे के सभी मंत्रियों को शामिल किया गया है।