JDU सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का फेसबुक हैक, इस तरीके से की ठगी की कोशिश

sanjay Jha jdu

देश भर में साइबर आतंकियों का तांडव लगातार जारी है। इन साइबर अपराधियों ने क्या और क्या खास किसी को भी अपने चंगुल में लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में अब ताजा मामला जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के सांसद संजय झा से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। इसके बाद हैकरों ने मधुबनी जिले के कुछ पत्रकारों को संदेश भेजा है और फर्नीचर बेचने के नाम पर ठगी करने की कोशिश की है।

साइबर अपराधियों ने यह संदेश भेजा है संजय झा के नाम से की उनका एक मित्र आर्मी में हैं और उनका ट्रांसफर हो रहा है। ऐसे में वह अपना फर्नीचर बेचना चाहते हैं। इसको लेकर मैं आपका नंबर उनको दे देता हूं आप उनसे बात कर लें और फर्नीचर खरीद लें। हालांकि, इस तरह का मामला मीडिया के पास पहले ही आते रहे हैं। इसलिए मीडिया के लोगों को समझते देर नहीं लगी कि संजय झा का फेसबुक हैक कर लिया गया है।